Update म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें :How to invest in mutual fund

म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें:
आज हम इस पोस्ट पोर देखंगे म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें (How to Buy Mutual funds) . म्यूचुअल फंड्स खरीदने के लिए कहां जाये ?? ऑनलाइन खरीद या ऑफलाइन ?और म्यूच्यूअल फण्ड खरीद ने के लिए क्या क्या documents जरूरत होगा। 


म्यूचुअल फण्ड में निवेश करने से पहले आप पूरी तरह Research  करके यह निश्चित करा लें कि आपको किस Asset Management Company   की किस  स्कीम में निवेश करना है. अलग अलग तरह के म्यूचुअल फंड्स , उनके निवेश का उद्देश्य और पिछ्ला प्रोफोर्मंस यानी प्रदर्शन भी जांच लें. हालाँकि पिछला प्रदर्शन कभी इस बात की गारंटी नहीं हो सकता कि भविष्य में भी कोई म्यूचुअल फण्ड स्कीम वैसा ही प्रदर्शन करेगी जैसा उसने पहले प्रदर्शन किया .म्यूच्यूअल फण्ड चुनाब करने के बाद next  step हैं इन्वेस्ट कैसे कोरे ?
                          हर म्यूच्यूअल फण्ड मैं २ तरह की स्कीम होते हैं....  
  1. Mutual Fund  Direct Plan 
  2. Mutual Fund Regular Plan 
 हमने पिछली पोस्ट में देखा कि आप म्यूचुअल फंड डायरेक्ट Plan  में निवेश करके उसी योजना के Regular Plan  से बेहतर रिटर्न कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप लम्बी अवधि (long term) के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आपकी जमा  राशि (Direct plan vs. Regular plan) में अंतर काफी बड़ा हो सकता है| इसका मतलब की अगर आप बराबर पैसा एक ही स्कीम के रेगुलर और डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं,  तो डायरेक्ट प्लान में ज्यादा पैसा जमा हो जाएगा रेगुलर प्लान के मुकाबले मैं. 
                 अगर अपने डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान की difference  के बारे मैं नहीं पोरे हैं तो अभी पोर लीजिए। 


        
अब  मैं आपको बताऊंगा की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते हैं। 
म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें How to Buy Mutual
 Funds:अब  मैं आपको बताऊंगा की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन mode पर  कैसे म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते हैं। 
ऑफलाइन(पेपर फॉर्म भरकर):
  • म्यूचुअल फंड में ऑफलाइन निवेश करने के लिए आप किसी financial intermediary की सेवा का उपयोग कर सकते हैं. अपने शहर में म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की निकटतम (nearest) branch (शाखा)  या फिर  ट्रांसफर एजेंट के कार्यालय में जा कर भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

                       आप अगर ऑफलाइन ब्रांच पर जा के  म्यूच्यूअल फण्ड मैं इन्वेस्ट करेंगे तो Regular Plan  मैं इन्वेस्ट हो जायेगा।अगर आपको direct plan मैं इन्वेस्ट करना हैं to  form fillup के  वक्त  direct Plan को  तय करके आगे process करे ,ब्रांच पोर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेन्ट के लिए सरे forms और जानकारी मिल जायेगा  . 
  • अपने शहर में निकटम CAMS या Karvy के ऑफिस में जा कर| वहां आपको सारे फॉर्म्स मिल जायेंगे| आप कई mutual funds में एक ही जगह से निवेश कर सकते हैं|

ऑनलाइन(website के द्वारा):
  • अगर आप म्यूच्यूअल फंड में ऑनलाइन इन्वेस्ट करना चाहेंगे तो आप आपकी मोबाइल या फिर लैपटॉप की धारा  म्यूचुअल फंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके बड़ी आसानी से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं अलग-अलग AMC की अलग-अलग Website  होते हैं.म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के नाम और website हमने अपनी पिछली पोस्ट में दिए थे.

                     आपको जिस म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करनी है उस म्यूचुअल फंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा,यहाँ जा कर आपको अपना खाता बनाना होगा और एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. आपको अपनी पसंद का फण्ड चुनना होगा और कितना निवेश करना है यह बताना होगा.
  • यदि आपका किसी ब्रोकर के पास Demat डीमैट खाता है तो आप ब्रोकर से भी म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. इस प्रकार ख़रीदे गए म्यूचुअल फंड सीधे आपके Demat डीमैट खाते में आ जायेंगे.
  • बहुत सारी वेबसाइट हैं, जिनकी मदद से आप म्यूच्यूअ फण्ड के Direct plans में निवेश कर सकते हैं|

  1. आप Mutual Fund House की वेबसाइट पर जा कर सकते हैं (मुफ्त)
  2. MF Utility (मुफ्त)
  3. BharosaClub
  4. CAMSOnline/MyCAMS (मुफ्त)
  5. ClearFunds
  6. Expowealth
  7. Invezta
  8. Kuvera
  9. MoneyFront
  10. OroWealth
  11. Piggy (केवल App है)
  12. Savvy
  13. Unovest
  14. Upraise
  15. WealthTrust
  16. WixiFi
  17. Zerodha Coin
सौजन्य: www.PersonalFinancePlan.in
⏮   अगर आप स्वयं Mutual Fund Schemes का चुनाव कर सकते है, तो जल्दी से Direct plans में निवेश करना शुरू करें| मैंने हर अलग-अलग म्यूचुअल फंड कंपनी की अलग-अलग Scheme पर कैसे इन्वेस्टमेंट करते हैं उसके लिए एक-एक करके वीडियो बना चुका हूं, वह वीडियो आप देख कर बड़ी आसानी से Direct Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. उसकी video link में नीचे दे रहा हूं आप सिंपल वहां पर क्लिक करके वीडियो वॉच कर सकते हैं और Direct Fund में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
⬂live mutual fund investment videos[direct Plan]:
click to watch-
  SBI MF              HDFC MF                 AXIS MF

L&T  MF          BIRLA MF           Reliance mf     kotak mf 

म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए औपचारिकतायें:
म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए आपको KYC फॉर्म भरनाह होता हैं  और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ पहचान पात्र (identity proof) की कॉपी, पैन नंबर (pan No) और निवास के पते(address proof) का प्रमाण देना होगा.

           इस तरह आप ऑनलाइन एंड ऑफलाइन process के माध्यम  से म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं,आज से ही निवेश की आदत डालिए और अपने भविष्य के सपनों को साकार होते देखिये.

➤म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में अन्य उपयोगी पोस्ट
To Open Account Just click Bellow-

+918116860169
Subscribe My youtube channel For Video Tutorial:
⬑tech & finance➤➤Click Here
⬑knowledge world➤➤Click Here


[अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे फेसबुक एंव अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करेगा|
यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया टिप्पणी अनुभाग पर लिखें।]
          ----------------------------------------------------------





               

Subscribe to receive free email updates:

0 Response to "Update म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें :How to invest in mutual fund"

Post a Comment