Update RULE OF 72 FORMULA क्या है ? पैसा दोगुना करने का फ़ॉर्म्युला
दोस्तों RULE OF 72 FORMULA के अनुसार आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं आपका निवेश कितने दिनों में डबल यानी दुगुना हो जाएगा या फिर हमारे निवेश का पैसा दोगुना करने के लिए निवेश के ऊपर कितना प्रतिशत(%) return की जरूरत होगा।
आज हम इस पोस्ट पर RULE OF 72 FORMULA के बारे में बात करेंगे,ये कैसे काम करता है ? और हम Rule of 72 formula का हम किस तरह इस्तेमाल करके इसका फायदा उठा सकते है,
⬋RULE OF 72 FORMULA क्या है ?
Rule Of 72 एक ऐसी फार्मूला है जिसके जरिए आप यूं ही पता लगा सकते हैं अगर आपकी निवेश पर कंपाउंडिंग रिटर्न(compunding Return:interest निकाला नहीं जाता re-invest होता रहता है) मिल रहा है तो आपकी निवेश पर लगे हुए पैसा कितने दिनों में डबल हो जाएगा
रूल ऑफ 72 एक शॉर्टकट है जो हमें approximate value देता है
दोस्तों हर निवेशक अच्छा रिटर्न पानी के लिए compare करते हैं अलग-अलग फंड की, कहां पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा रिटर्न मिलेंगे कहां पर investment करके आप का आपका पैसा जल्दी दुगुना हो जाएगा ,ऐसे कैलकुलेशन करने के लिए आपको बहुत सारी गणित यानी फार्मूला का इस्तेमाल करना होता है लेकिन रूल ऑफ 72 फार्मूला को इस्तेमाल करके आप 2 सेकंड के अंदर compare यानि calculation कर सकते हैं कहां पर इन्वेस्टमेंट करके कितने दिनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा
दोस्तों अगर आपको बताया जाए कि आपकी बैंक आप की investment के ऊपर 8% रिटर्न दे रहा है तो आप का निवेश हुआ पैसा कितने दिनों में डबल हो जाएगा?
- इसको कैलकुलेट करने के लिए आपके पास जो पहला तरीका है आप mathematical rule के अनुसार कैलकुलेशन कर सकते हैं या फिर आप केलकुलेटर और Excel की भी हेल्प ले सकते हैं
दोस्तों इस तरह मैथमेटिक्स कैलकुलेशन के लिए थोड़ा ज्यादा टाइम जरूर लगेगा और अगर आप मैथमेटिक्स में अच्छा नहीं है तो यह आपके लिए बहुत ही कॉन्प्लिकेटेड(complicated) हो जाएगा
- दोस्तों सेकंड जो simple method है वह है rule of 72 formula,आप 72 फॉर्मूला के नियम का उपयोग करते हुए आप कुछ सेकंड में ही ऊपर पूछे गए प्रश्न का जवाब बता सकते हैं कि 8% की दर से कितने दिन में पैसा दोगुना हो जायेगा ?.
तो आइए जानते हैं rule of 72 formula कैसे काम करते हैं..
⬂RULE OF 72 FORMULA कैसे काम करता है?
➩ पहला इस्तेमाल रूल ऑफ 72: रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप की निवेश पर 8% interest(CAGR) मिल रहा है तो आपकी निवेश में लगे हुए पैसा दोगुना होने के लिए टाइम लगेगा..
=72/Rate of return
=72/8
=9 years
Rule of 72 का इस्तेमाल – आपको 72 में निवेश से मिलने वाले लाभ के दर(rate) का भाग (division) देना है,rule of 72 बिना logarithmic function इस्तेमाल करके reliable result देता हैं।
आपको 8 % ब्याज दर से अपने पैसे को दोगुना करने के लिए 72 /8 =9 साल टाइम लगेगा
➩दूसरा इस्तेमाल रूल ऑफ 72: दोस्तों आप इस रूल को इस्तेमाल करके यह भी कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपकी निवेश पर लगा हुआ पैसा एक निर्दिष्ट टाइम पीरियड(time period ) में कितना परसेंटेज(%) कंपाउंडिंग रिटर्न(compounding return) मिलने पर दुगुना होगा
Percentage=72/time
example के लिए मान लीजिए अगर आपको ₹100000 इन्वेस्टमेंट करके 5 साल के अंदर अपना इन्वेस्टमेंट अमाउंट को दुगुना करना है तो आपकी निवेश पर कितना कंपाउंडिंग रिटर्न(compunding Return ) चाहिए ,यह आप rule of 72 इस्तेमाल करके आसानी से निकल सकते हैं
दोस्तों आप देख सकते हैं 5 साल के अंदर अपना investment amount ₹100000 डबल करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट के ऊपर कंपाउंडिंग रिटर्न 14.4 % यानी लगभग 15% की जरूरत होगा
Note-दोस्तों, ध्यान दे कि rule of 72 formula चक्रवृद्धि व्याज (Compound Interest) के हिसाब से काम करता है, और rule of 72 formula, पॉवर ऑफ़ कोम्पौन्डिंग (Power of Compounding) को बताता है,
⬋RULE OF 72 का Adjustment :
दोस्तों अगर रेट ऑफ रिटर्न 6% to 10 % प्रतिशत हो तब यह 72 Rule अच्छी तरीके से काम करता है मतलब लगभग एप्रोप्रियेट (appropriate )रिजल्ट देते हैं.
अगर इंटरेस्ट रेट 8 % से ज्यादा हो या फिर 6 % से कम हो तो आपको 8 को base पकड़ के चलना होगा। रेट ऑफ़ return 8% से हर 3 point कॉम होने पर आपको 72 से 1 point करके घटाना(subtract) होगा।
ठीक उसी तरह rate of return 8% से हर 3 point ज्यादा होने पर 72 के साथ 1 जोड़ना(add) होगा.
example-
1. अगर rate of return 5 % होता हैं तो-ए 8 % से 3 % कम हैं ,हर ३ point कॉम होने पोर ७२ से १ घटाना होगा जैसे 72 -1 /5 =71 /5 साल लगेगा money डबल होने मैं
2. RR -11 %, 72 +1 /11 =73 /11 साल (8 % से 3 % ज्यादा हैं )
3. RR-14%, 72+2/14 =74 /11 साल (8 % से 6 % ज्यादा हैं )
4. RR -22 %,पहले निकल लीजिए के ८% से कितना % ज्यादा हैं ,ज्यादा :22 -8 =14 ,अब उसको 3 से divide कोरिये ,14 /3 =4.67 5, DOUBLE होने का टाइम =72 +5 /22 =77 /22 =3.5 साल।
तो दोस्तों अगर आपको रेट ऑफ रिटर्न पता है तो आप इस तरह बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं आप MONEY कितने समय पर डबल होंगे
⏮RULE OF 72 EXAMPLE:
- 1. 10000 रुपए 12% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?- Ans= 74/ 12 = 6 .16 वर्ष(6 years 1 month)2. 1,50,000 रुपए 8% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे? Ans= 72/ 8 = 9 वर्ष3. 10000 रुपए 20% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे? Ans = 76 / 20= 3.8 वर्ष4. 100000 rs 5 साल तक इन्वेस्ट करके कितने % रेट ऑफ़ return मिलने पर money double हो जायेगा ? Ans =72 /5 =14.4%5. अगर आपकी सैलरी rs 20,000 है और हार साल 10 %करके बढ़ते हैं तो कितने समय बाद आप का सैलरी डबल हो जाएंगे? Ans =72/10=7.2वर्ष6. अगर inflation rate हर साल 6 % करके बढ़ रही है तब कितने साल बाद हमारी वस्तु और सामान के दाम डबल हो जाएंगे? Ans =72 /6 =12 वर्षआप इस example और explanetion के जरिए बिल्कुल समझ गए होंगे कि आपका पैसा कितना दिन बाद डबल हो जाएंगे,और म्यूच्यूअल फण्ड से बेहतर लाभ कमाने के लिए आपको Rule of 72 formula का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपका निवेश जल्द से जल्द दोगुना हो जाये,
यह भी पढ़ें:
- Demat Account और Trading Account में क्या Difference होता है
- Mutual Fund Investment:म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें
- SWP क्या है ?Mutual Fund SWP-How It Works?
[अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे फेसबुक एंव अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करेगा|
यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया टिप्पणी अनुभाग पर लिखें।]
+918116860169 ⬑tech & finance➤➤Click Here ⬑knowledge world➤➤Click Here ====================================== |
0 Response to "Update RULE OF 72 FORMULA क्या है ? पैसा दोगुना करने का फ़ॉर्म्युला"
Post a Comment