Update Power Of Attorney क्या है ? क्या Demat Account के लिए POA फॉर्म साइन करना Mandatory है
आज हम इस पोस्ट पर देखेंगे POA क्या है और इस टॉपिक के जुड़ी सारी जो Queries है उसके बारे में भी हम Discuss करेंगे......
⍇Power Of Attorney क्या है?
➩पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी(POA) एक लिखित दस्तावेज(Form) है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति अन्य व्यक्ति को अपनी ओर(Behalf) से एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत यानि Authority प्रदान करता है।
जो विभिन्न प्रकार के लेनदेन की देखभाल करने,व्यापार या किसी कानूनी कार्य के लिये इस्तेमाल किया जाता है.
⍇Stock Market में POA Forms क्या Importants हैं ?
➩स्टॉक मार्केट में जब आप किसी Broker की POA Forms में साइन कर रहे हो इसका मतलब आप उस ब्रोकर को Authority यानी अधिकार दे रहे हो कि अपने लिए आपकी डीमैट अकाउंट से शेयर को सेल करनेका या फिर अपने डीमैट अकाउंट को ऑपरेट(Operate) करने का।
दोस्तों जब किसी शेयर को अपनी Trading Account द्वारा खरीदते हैं तो share ऑटोमेटिक 2 दिन के अंदर आपकी डीमैट अकाउंट मैं ट्रांसफर हो जाते हैं ,तब किसी पावर ऑफ अटॉर्नी फॉर्म की जरूरत नहीं पड़ती।लेकिन आप उस शेयर को तभी सेल कर पाएंगे जब आप POA Forms में साइन करके अपना ब्रोकर को Authority देते हैं अपना demat account को Operate करने का। स्टॉक मार्केट में POA फॉर्म पर साइन करके आप ऑनलाइन हेयर सेल कर सकते हैं।
⍇पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी के प्रकार (TYPES OF POWER OF ATTORNEY):
➩यह दो प्रकार का होता है:
1. विशेष पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी (Specific Power of Attorney) :
इस में केवल विशेष उद्देश्य के लिए मुख्तार या एटार्नी (Agent or attorney)अधिकार प्रदान करते हैं और उद्देश्य समाप्त हो जाने के बाद पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी की पॉवर समाप्त हो जाती है। उद्देश्य एक या अनेक हो सकते है।
अगर आपको स्टॉक मार्किट की POA mandate फॉर्म्स पर sign करना हैं तो सिर्फ Specific Power of Attorney पर कीजिए -सिर्फ आपकी behalf से होल्डिंग शेयर को सेल करने का ही अथॉरिटी दीजिए.
2. साधारण पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी (General Power of Attorney):
साधारण पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी के माध्यम से एजेंट द्वारा कानूनी, चिकित्सा, वित्तीय और व्यवसाय से सम्बन्धित सभी कार्यों के लिए जैसे की नोटरी, विलेख पत्र या अन्य दस्तावेज मजिस्ट्रेट या उच्च अधिकारियों के समक्ष जमा किये जा सकते हैं।
लेकिन स्टॉक मार्केट में अगर किसी ब्रोकर आपको General Power of Attorney पर साइन करने के लिए कहेगा इसका मतलब आप उस ब्रोकर को अपनी डीमैट अकाउंट Operate करने का Full Permission दे रहे हो.ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए किसी भी Broker को आप अपनी डीमैट अकाउंट Handel करने का Full Permission मत दीजिए। नहीं तो ब्रोकर उसका गलत फायदा उठा सकते हैं
⍇ Is POA Mandetory?
➩दोस्तों poa फॉर्म्स पर sign करना Mandetory नहीं होता हैं. यह एक voluntary legal form हैं। POA Forms sign करने के लिए कोही ब्रोकर आपको force नहीं कर सकते।
लकिन होल्डिंग शेयर को online sell करने के लिए Specific Power of Attorney पर sign करना जरूरी हैं।
⍇मैं एक Intraday Trader हू F & O में ट्रेड करता हूं ,क्या मुझको POA फॉर्म में साइन करना जरूरी है?
➩इसका Answer होगा नहीं .आप अगर Intraday Trading करते हैं तो आपको उपयोग फॉर्म साइन करने की कोई जरूरत नहीं है .
..................................................................................................................................
⇒Online Account Opening:
⍇ZERODHA ⇛ Open Online Account
⍇UPSTOX ⇛ Open Online Account
Any Quries About Account Opening Call/Whats App- 8116860169 |
subscribe my youtube channel for video tutorial
LIVE TRADING ⟹ SUBSCRIBE HERE
[If you like this article, please share it on Facebook and other social media. Your effort will motivate us to write more good articles.
If you have any questions, please write on the comments section.thank u]
0 Response to "Update Power Of Attorney क्या है ? क्या Demat Account के लिए POA फॉर्म साइन करना Mandatory है"
Post a Comment